हॉलमार्किंग का समर्थन व यूआईडी का हुआ खुला विरोध

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोने-चांदी के कारोबार में सरकार द्वारा लागू की जा रही हॉलमार्किंग का सराफा कारोबारी स्वागत करते हैं, लेकिन उसके अंदर की विसंगतियों को दूर किया जाना आवश्यक है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड के जिलाध्यक्ष कुमार चन्द्र वर्मा व जिला महामंत्री विवेक गुप्ता (सोनू) के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे दोनों पदाधिकारियों नें कहा कि सरकार ने काला कानून सराफा कारोबार पर लागू किया है, जिसमें ग्राहक को दो ग्राम ज्वैलरी खरीदने के लिए भी अपनी पूरी जानकारी देनी पड़ेगी। लिहाजा संगठन व सराफा कारोबारी यूआईडी का खुले रूप से विरोध व हॉलमार्किंग का समर्थन करनें की घोषणा की| उन्होंने जनपद में हॉलमार्किंग खोलनें की मांग भी की|
सराफा व्यापारियों नें कहा कि सरकार जबरदस्ती कुछ काले कानून सराफा कारोबार पर लागू कर रही है। व्यापारी पहले से ही बहुत से सरकारी नियमों से घिरा हुआ है, अनावश्यक नियम लागू होने के बाद सोने-चांदी का दुकानदार बिल्कुल भी व्यापार नहीं कर सकेगा। यह सोने-चांदी के दुकानदारों के साथ अन्याय है। कानून को वापस करने की मांग करने वालों हरीश चन्द्र वर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा, राजेश वर्मा (नानू), अतुल वर्मा, संजय रस्तोगी, मुदित टंडन व नीरज रस्तोगी आदि रहे|