फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पुलिस जो समझाने की कोशिश में जुटी है, नागरिक उसे समझ जाएं तो कोरोना महामारी का संकट टाला जा सकता है। असल में पुलिस लोगों को समझाइश दी रही है कि बिना किसी आकस्मिकता के घर से बाहर न निकलिए, शारीरिक दूरी और मास्क के निर्देश का पालन करिए। तब भी रोजाना हजारों की तादात में लापरवाह पकड़े जा रहे हैं। पुलिस नें तमाम लापरवाहों के खिलाफ कार्यवाही की| जिससे हड़कंप मच गया|
दरअसल सोमवार को शाम शहर कोतवाली पुलिस व यातायात पुलिस नें मास्क चेकिंग अभियान चलाया| इसके साथ ही लोगों को बताया कि मंगलवार से कर्फ्यू हट रहा है लेकिन उसके बाद भी बिना मास्क के सड़क पर दिखे तो कार्यवाही होगी| कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में जुटी पुलिस के अभियान पर तमाम लापरवाह नागरिक पानी फेरने पर आमादा हैं। मुंह पर मास्क न लगाने वाले राहगीरों के खिलाफ पुलिस सख्त हुई और जमकर कार्यवाही कर चालान काटे| जिससे हड़कंप मच गया|
कार्यवाही कर रहे घुमना चौकी इंचार्ज शिव शंकर तिवारी नें बताया कि शासन की मंशा अनुरूप व प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान नागरिकों को कोरोना संक्रमण के खतरे के प्रति आगाह करते हुए लापरवाह रवैया अपनाने वालों पर सख्ती की जा रही है।