फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) शनिवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें क्षेत्र की कड़ियोली में निर्माणाधीन बृहद गोवंश संरक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। जिसमे फैसिंग कार्य शुरू ना होनें पर सचिव को कड़ी फटकार लगायी गयी| साथ ही की कार्य शुरू करानें के कड़े निर्देश दिये गये| दरअसल डीएम के पिछले निरीक्षण में डीएम नें ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिये थे| लेकिन उसके बाद भी अभी तक गौशाला के चारो तरफ तार की फैसिंग नही करायी गयी|
शनिवार को पुन: निरीक्षण करनें पंहुचे डीएम को तार की फैसिंग का कार्य होता नही मिला | जिस पर उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने सचिव की क्लास लगा दी| जिसके बाद उन्होंने 3 हेक्टेयर भूमि पर 5 दिन में फैसिंग कराने के निर्देश दिए। अन्यथा की दशा में कार्यवाही की चेतावनी दी | कार्यदायी संस्था को 15 जून तक पूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए।