गेंहू क्रय केंद्र का निरीक्षण कर डीएम नें दिये निर्देश

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने शहर के सातनपुर मण्डी में भारतीय खाद्य निगम एवं खाद्य एवं विपणन विभाग के गेहूॅ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
डीएम नें निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने टोकन रजिस्टर चेक किया। देखा गया कि जिस दिनांक का किसानों को टोकन जारी हो रहा है, उस दिन कुछ ही किसानों द्वारा गेहूॅ बेचा गया है, जो किसान ऑनलाइन जारी दिनांक को गेहूॅ नहीं बेचते है उनको ऑफफाइल टोकन जारी कर गेहूॅ खरीद की जा रही है।
डीएम ने स्वयं कृषक मनोज कुमार एवं अमित कुमार निवासी बुढ़नपुर से बात कर गेहूॅ खरीद की जानकारी ली। किसानों द्वारा बताया गया कि गेहूॅ बेचने में कोई समस्या नहीं हुई, केन्द्र प्रभारी द्वारा जारी दिनांक को गेहूॅ क्रय किया गया। टोकन देने व खरीद हेतु अलग से कोई रूपया नहीं लिया गया है।
निरीक्षण के दौरान गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर मानक के अनुसार सभी व्यवस्थाएं मौके पर पाई गई। खरीद में कोई गड़बड़ी नही मिली। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी इकरार हुसैन एवं केन्द्र प्रभारी प्रदीप कुमार यादव उपस्थित थे।