फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नए कृषि कानून के विरोध में बीते 6 महीने से गाजीपुर बार्डर पर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन ने आगामी 26 मई को केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में काला दिवस मनाने की घोषणा की है| संगठन के नेतृत्व से निर्देश मिलते ही जनपद में भी किसान यूनियन नें सरकार का पूतला फूंककर जिले में काला दिवस बनानें की रूपरेखा तैयार कर ली है|
भाकियू किसानों से 26 मई को अपने घर पर काले झंडे लगाने की अपील की हैं| भाकियू के मंडल अध्यक्ष प्रभाकान्त मिश्रा नें बताया कि जनपद में लगभग 7 जगह केंद्र सरकार का पुतला फूंकने की तैयारी है| जिसमे खिमसेपुर में खुद मंडल अध्यक्ष प्रभाकान्त मिश्रा ने नेतृत्व में कार्यक्रम होगा| इसके साथ ही सलेमपुर, बराकेशब, गनीपुर जोगपुर नवाबगंज, राजेपुर के बदनपुर में संजीब सोमबंशी, बढ़पुर के चौंसपुर में व्लाक अध्यक्ष जिलालुद्दीन के नेतृत्व में व नवादा पहाड़पुर में भी पुतला दहन का कार्यक्रम प्रस्तावित है| उन्होंने बताया कि इसके साथ ही साथ भाकियू कार्यकर्ता व किसान अपने घरों पर काला झंडा लगाकर केंद्र सरकार के कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होनें के विरोध में काला दिवस बनायेंगे|