मनमाने ढंग से दुकानें खोलनें वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करनें के आदेश

CRIME FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मनमाने ढंग ने दुकान खोलकर सामान बिक्री करनें और दुकानों के सामने भीड़ लगानें वाले व्यापरियों के खिलाफ नोडल अधिकारी की नाराजगी के बाद मुकदमा दर्ज करनें के आदेश दिये गये है|
एसडीएम सदर अनिल कुमार नें प्रभारी निरीक्षक फतेहगढ़, मोहम्मदाबाद व कमालगंज को आदेश जारी किया है| जिसमे उन्होंनें कहा कि मंगलवार को नोडल अधिकारी अजय चौंहान नें बैठक के दौरान कहा कि कोरोना कर्फ्यू का पूर्णतया पालन ना होनें पर नाराजगी व्यक्त की है| नोडल अधिकारी नें कहा जिले में धारा 144 लागू होनें के बाद भी सड़क पर काफी भीड़ नजर आती है|
दुकानदार मनमाने ढंग से दुकान खोलते है तथा कहीं-कहीं दुकान का शटर बंद करके व्यापार किया जा रहा है| एसडीएम नें जारी आदेश में कहा कि बेबजह घूमनें वाले, नियमानुसार दुकान ना खोंलनें वाले दुकानदारों आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करनें की कार्यवाही की जाये|