फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जेएनआई की मुहीम ‘सांसो के सारथी’ के साथ जुड़कर युवाओं नें भी पौधारोपण किया और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया| वहीं साधू-संतो ने भी पौधारोपण में रूचि दिखाई|
युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव, नगर चेयरमैन जीव पाल, नवनीत वाजपेयी, अंकुर पाल, शक्ति सैनी आदि ने पौधारोपण किया| सभी नें अपील करते हुए कहा कि आज हम सबको हर क्षेत्र में बृक्ष लगाने है| आज जिन हालातों से गुजर रहे है यदि हम सभी लोग आज से ही बृक्षों की देख भाल व बृक्षारोपण में लग जाये तो आने वाली पीढ़ियों को ऑक्सीजन कि कमी से बचाया जा सकता है| इसके साथ ही भविष्य में होनें वाली पानी की कमी से भी बचा जा सकता है| हम सभी प्रकृति के साथ खिलवाड़ ना करें| नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है।
आप भी जुड़ सकते हैं जेएनआई की मुहीम से
जेएनआई के अभियान से जुड़े और पीपल या आक्सीजन देंनें वाले पौधे का रोपण करते फोटो भेजें हम आपकी फोटो के साथ खबर प्रकाशित करेंगे| (7355278516 या 91 99354 62960 पर व्हाट्सएप करें फोटो)