पुलिस ने लॉकडाउन में बेबजह घूम रहे लोगों को खदेड़ा

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लॉकडाउन के बावजूद बेवजह सड़कों पर निकलने की आदत के चलते कई लोगों को पुलिस के डंडे खाने पड़े। शुक्रवार को प्रशासन और पुलिस अधिकारियों का अमला सड़कों पर निकल पड़ा। इस दौरान सड़कों पर घूम रहे लोगों पर पुलिस कर्मियों ने डंडे चलाते हुए उन्हें अपने घरों पर जाने की हिदायत दी। इसके बाद देखते ही देखते सड़कें वीरान हो गईं।
सीओ सिटी नितेश कुमार के नेतृत्व में शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डेय और उनकी टीम नें शहर में बाहर घूम रहे लोगों को घर के भीतर रहनें की हिदायत दी| रोजाना की भांति शुक्रवार को भी किराना, दूध आदि की दुकानें खुलीं। ऐसे में लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंचने लगे। सभी लोगों में जल्दी-जल्दी खरीदारी करके घरों को लौटने की चिता रही। इस दौरान अनेक ऐसे लोग भी सड़कों पर नजर आने लगे, जिन्हें कोई खरीदारी नहीं करनी थी बल्कि वे सिर्फ माहौल देखने के लिए बाइक अथवा पैदल घूमने लगे। ऐसे में अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस को सख्ती करनी पड़ी। लाल दरवाजे से चौक तक पुलिस ने गस्त किया| महिला सिपाहियों ने भी कई राहगीरों पर डंडे चलाए। नेहरु रोड और चौक चौराहा पर भी पुलिस ने इसी प्रकार सख्ती दिखाई।
बहरहाल पुलिस की सख्ती के बाद शहर के सभी मार्गों पर सन्नाटा छाने लगा। दोपहर के समय सड़कें पूरा तरह वीरान दिखाई दीं।
सीओ सिटी ने  बताया कि कोविड की गाइड लाइन का पालन करानें के लिए पुलिस सड़क पर उतरी थी| उन्होंने बताया कि सड़क पर बिना पास के कोई वाहन पास नही होगा| जो अवश्यक सेवाओं को लेकर निकलते है वह अपना पास तहसील या नगर मजिस्ट्रे से बनवा लें| जो विभागीय लोग है वह अपना आई कार्ड साथ रखे| वेबजह निकलनें वालों पर सख्ती की जायेगी| 

Comments are closed.