फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) चुनाव प्रचार थमनें के बाद भी प्रचार कर रहे प्रत्याशी को रोंकनें पर आक्रोशित प्रत्याशी नें चौकी इंचार्ज पर हमला कर दिया| जिसमे चौकी इंचार्ज और सिपाही जख्मी हो गयी| चौकी इंचार्ज नें आरोपी पिता पुत्र सहित 32 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|
आईटीआई चौकी इंचार्ज राजीव कुमार नें शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे उन्होंने कहा कि बीती आधी रात को दीवान लालमन, श्यामवीर सिपाही पवन कुमार के साथ शांति व्यवस्था के लिए देवरामपुर रेलवे लाइन के किनारे गस्त कर रहे थे। उसी समय भोला और उसके पिता शिवनाथ अपने 25 से 30 साथियों के साथ चुनाव प्रचार करते पाये गये| जब उनसे कोरोना नियमों का पालन करनें को कहा तो आरोपी पुलिस के साथ गाली-गलौज करनें लगे| उन्होंने पुलिस पर हमला भी कर दिया| करीब एक दर्जन साथियों के साथ लाठी-डंडे व पटरी के किनारे पड़े पत्थरों से अचानक हमला बोल दिया| जिससे चौकी इंचार्ज राजीव सिंह, सिपाही पवन कुमार, दीवान श्यामवीर घायल हो गये| जिनका मेडिकल भी कराया|
पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ 332, 353, 147, 323, 504, 506, 188, 269 व 270 के साथ ही महामारी अधिनियम की धारा 3 व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 (2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया|