लॉकडाउन की अफवाह से गुटखे की कालाबाजारी तेज

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) वापस लॉकडाउन लागू होने की एक अफवाह के कारण सोमवार दोपहर पान मसाला दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने कोरोना तक की परवाह नहीं की और बिना मास्क के भीड़ में उमड़ पड़े। बेचने वालों ने भी इसका पूरा फायदा उठाया। कुछ देर बाद ही गुटखा कई गुना दामों पर बिका और फिर महज 4 घंटे में कुछ कारोबारियों ने इसके खत्म होने की घोषणा भी कर दी, लेकिन हकीकत ये थी कि इसकी जमकर कालाबाजारी हुई।
सूत्रों की मानें तो गुटखा व्यापारियों नें गोदामों व दुकानों से हटाकर बड़ी मात्रा में माल को दूसरी जगहों पर भेज दिया गया। इस दौरान ना तो पुलिस कहीं नजर आई और ना ही प्रशासन ने कोई कार्रवाई की। जिले भर में करीब 4 घंटे तक यह खेल चलता रहा। जेएनआई टीम ने जिले में पांच-छह बड़े कारोबारियों से बात की तो उनका कहना था कि वे क्या करें। लोग डिमांड कर रहे हैं।
कोरोना तक का डर नहीं, दुकानों पर भीड़ लगी रही
पिछले एक वर्ष से जिस कोरोना से खैर मना रहे थे और सरकार तमाम तरह के सुरक्षा उपाय बरतने को कह रही हैं। तंबाकू गुटखा के लिए लोगों ने उसकी भी परवाह नहीं की। लोग ज्यादा से ज्यादा गुटखा, सिगरेट, बीड़ी आदि लेने पहुंच गए। इस दौरान ना सोशल डिस्टेंस की पालना की गई और ना ही मास्क लगे थे। लिंजीगंज बाजार का नजारा देखकर किसी मेले से कम नही लग रहा था| हर दुकान के सामने कानून टूटता नजर आया|