आधा सैकड़ा सक्रिय आशाओं कों दिया जायेगा कोविड प्रशिक्षण

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें कोविड 19 एल 2 अस्पताल फतेहगढ़ का औचक निरीक्षण किया| उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र की 50 एक्टिव आशाओं को चिन्हित कर उन्हें कोविड प्रशिक्षण प्राप्त कराकर तैयार किया जाये|
डीएम नें निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल में मैनपावर बढ़ाने, आक्सीजन सप्लाई वर्क, वार्डों में पर्दे लगवाने के निर्देश दिये| बढ़ते कोविड संक्रमण के दृष्टिगत बरोन अस्पताल में पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्व से ही पूर्ण कराने के निर्देश सीएमओ को दिये। उन्होंने कोविड संक्रमण को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र की 50 एक्टिव आशाओं को चिन्हित कर उन्हें कोविड प्रशिक्षण प्राप्त कराकर तैयार किया जाए ताकि वह को​विड मरीजों को स्वयं एटेन्ड कर सके।
​मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोंली से कहा कि निगरानी समिति को एलर्ट करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड मरीजों से उपचार की जानकारी प्राप्त की। वार्डों में बेहतर सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिये।