आरोग्य मेले में टीका महोत्सव का सांसद नें लिया जायजा

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को नगर क्षेत्र के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित जिले के 31 सरकारी अस्पतालों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। इसके साथ ही सभी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सिविल अस्पताल लिंजीगंज और डॉ० राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में कोरोना से बचने का टीका लगा कर टीका महोत्सव मनाया गया |
आरोग्य मेले में चिकित्सकों द्वारा 2380 मरीजों का उपचार कर उन्हें दवाइयां वितरित करने के साथ ही 338 लोगों की आरटीपीसीआर 314 लोगों की एंटीजन से कोरोना की जाँच की गई । सांसद मुकेश राजपूत और सीएमओ डॉ० वंदना सिंह ने सीएचसी बरौन और कायमगंज तो एसीएमओ डॉ० दलवीर सिंह ने सीएचसी नवावगंज और पीएचसी अचरा खल्वारा का भ्रमण कर आरोग्य मेले में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हक़ीकत को परखा और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आरोग्य मेले में अधिक से अधिक लोगों की जिनमें कोरोना के लक्षण प्रतीत हों उनकी आरटीपीसीआर से जाँच की जाये और 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का कोरोना से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाये | सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि इस टीकाकरण के महापर्व पर सभी को आगे बढ़कर टीका लगवाना चाहिए जिससे सभी लोग कोरोना से बचे रहें |
सीएमओ डॉ० वंदना सिंह ने कहा कि जिले में 14 अप्रैल तक टीका महोत्सव मनाया जायेगा इस दौरान अधिक से अधिक लोग टीका लगवा कर इस बीमारी से लड़ने के लिए अपने आप को मजबूत करें | सीएमओ ने कहा कि अगर हमको कोरोना की बढती हुई रफ़्तार को रोकना है तो इसके लिए हम सभी को मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी और निरंतर अपने हाथों को धोते रहना है, जिससे भी मिलें उससे दो गज की दूरी बनाएं रखें और मास्क का प्रयोग करने की सलाह जरुर दें|
एसीएमओ डॉ० दलवीर सिंह ने टीका महोत्सव और आरोग्य मेले का निरीक्षण किया और सम्बंधित चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना की जाँच, टीकाकरण में तेजी लाने और परिवार नियोजन के साधन व् अन्य स्वास्थ्य सुविधाएँ उचित रूप से लाभार्थी को दी जाएँ | इस बारे में आरोग्य मेला के जिला समन्वयक आशुतोष यादव ने बताया कि आरोग्य मेले में टीबी, मलेरिया, डेंगू, कुष्ठ रोग, बुखार समेत मौसमी बीमारियों, कोरोना की जांच, गर्भवती और बच्चों का टीकाकरण आदि की नि:शुल्क जांच कर दवा वितरित की गई।
आशुतोष ने बताया कि मेले में 775 पुरुष,938 —महिलाओं, 667 बच्चों ने पंजीकरण कराया, जिनको उचित दवा दी गई | साथ ही मेला में 18 आयुष्मान लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किया गया| जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० प्रभात वर्मा ने कहा कि टीका महोत्सव के दौरान 85 बूथों के माध्यम से1837 लोगों को प्रथम डोज तो 950 लोगों को दूसरी डोज देकर सुरक्षित किया गया |
रमन्ना गुलजार बाग़ के रहने वाले 46 वर्षीय शेर सिंह ने टीका लगवाने के बाद कहा कि मैंने आज टीका लगवा लिया है और अपने मिलने वालों को भी टीका लगवाने के लिए कहूँगा | प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शोभित शाक्य, डॉ०  अनुराग वर्मा, बीपीएम रोहित कुमार, मोहित गंगवार, सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा |