एशियन कम्प्यूटर के नवीन कार्यालय का सांसद नें किया शुभारम्भ

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ सांसद मुकेश राजपूत से फीता काटकर किया। उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने माउस का बटन चलाकर कंप्यूटर पर कमांड दिया।
सांसद ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा वर्तमान समय में अति आवश्यक है युवाओं के लिए कंप्यूटर शिक्षा अति आवश्यक है। इस अवसर पर प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना में सेंटर द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की प्रशंसा की और अपनी मंगल कामनाओं के साथ प्रगति पथ पर अग्रसर होने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर बोलते हुए संस्था के निदेशक सुरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि कि हमारा प्रयास है कि हम कंप्यूटर शिक्षा के माध्यम से छात्रों को आत्मनिर्भर बनाएं संस्थान द्वारा बहुत से रोजगार परक कोर्स संचालित हैं। जिनको करने के पश्चात छात्र आसानी से रोजगार पा सकते हैं।
प्रबंध निदेशक आकांक्षा सक्सेना ने कहा कि टेक्नोलॉजी हमेशा से जरूरी थी परंतु करोना जैसी महामारी ने हम सभी को सिखा दिया कि अगर हमें कंप्यूटर का ज्ञान है तो हम हर तरह की स्थिति का सामना बहुत आसानी से कर सकते हैं। उद्घाटन के अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक डॉ० प्रभात गुप्ता, राजेंद्र दीक्षित, साजन शंकर जौहरी, डॉ रामकृष्ण राजपूत,श्रुति गुप्ता,अंशुल कश्यप,शिल्पी सक्सेना,अलका ,नैना, आकांक्षा गुप्ता ,रोहित सफ्फर,आदेश अवस्थी,अनुराग पाण्डेय, नवीन मिश्र, रविन्द्र भदौरिया, अरविंद दीक्षित ,रत्नेश सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।