लोहिया में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, इमरजेंसी सील

FARRUKHABAD NEWS HEALTH जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) साँस सम्बन्धी समस्या का उपचार कराने आयी महिला की मौत के बाद उसकी जाँच पॉजिटिव आयी| जिससे हड़कंप मच गया| आनन-फानन में इमरजेंसी सील कर दी गयी| वही चिकित्सक सहित दो को क्‍वारंटाइन कर दिया गया|
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के नबाब नियामत खां निवासी 45 वर्षीय मीरा शर्मा पत्नी शिव कुमार साँस की समस्या के चलते लोहिया अस्पताल के आपात कालीन वार्ड (इमरजेंसी कक्ष) में पंहुची| जिस पर मौके मौजूद चिकित्सक डॉ० इमरान अली नें उसे कोविड की जाँच पहले करानें की सलाह दी| महिला नें जाँच करायी और उसे इमरजेंसी में रिपोर्ट आनें से पूर्व ही भर्ती कर लिया गया| लेंकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी|
उसकी मौत के बाद मृतका मीरा शर्मा की कोबिड जाँच की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी| रिपोर्ट देखते ही स्वास्थ्य कर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गयी| आनन-फानन में इमरजेंसी को सील कर दिया गया| इसके साथ ही डॉ० इमरान अली के साथ ही अन्य एक और स्वास्थ्य कर्मी को क्‍वारंटाइन कर दिया गया|
 लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ० राजकुमार गुप्ता नें जेएनआई को बताया कि इमरजेंसी 4 घंटें के लिए सील की गयी थी| उसे पुन: सेनीटाइज कराकर शुरू करा दिया गया| 
26 नये कोरोना पॉजिटिव, अब तक 92 की मौत
शनिवार को 26 नये कोरोना के केस मिले| जनपद में कुल 206 केस सक्रिय है| जिसमे मेडिकल कालेज बघार में तीन, विकास भवन, सिबिल लाइन आदि कुल 26 लोगों को कोरोना संक्रमण पाया गया|