फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली नें खंड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया| जिसमे गायब मिले तीन व्लाक कर्मियों का वेतन काटनें के निर्देश दिये|
सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान पटल सहायकों के कार्यों की जानकारी ली| उन्होंने मनरेगा, पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन निर्माण सम्बधित जानकारी ली और अवश्यक निर्देश दिये| इसके साथ ही उन्हें जन सूचना बुक नोट में जन शिकायतें दर्ज नही मिली जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने बीडीओ को शिकायतें दुरस्त करनें के निर्देश दिये|
सीडीओ नें जब उपस्थित पंजिका को का देखी तो उन्हें बीएमएम संजीब कुमार बीते दो दिन, टीए नरेंद्र कुमार बीते 3 दिन व टीए अरुण कुमार बीते 4 दिन से गायब मिले| जिस पर सीडीओ का पारा चढ़ गया| उन्होंने खंड विकास अधिकारी को संजीब कुमार का 2, नरेंद्र कुमार का 3 व अरुण कुमार का 5 दिनों का वेतन काटने के निर्देश दिये|