फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बीते दिन उपचार के दौरान बिजली करंट से झुलसे संबिदा कर्मी की मौत हो गयी थी| सोमवार को परिजनों नें शव मुख्य मार्ग पर रखकर बिजली विभाग के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जाम लगा दिया| लगभग दो घंटे लगे जाम के बाद परिजन जब नही माने तो पुलिस नें मृतक के भाई की तहरीर पर चेयरमैंन के चचिया ससुर व देवर सहित 5 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और बिजली विभाग के द्वारा 1 लाख की चेक मौके पर देंनें के बाद शव हटानें को परिजन राजी हुए|
थाना क्षेत्र के ग्राम किदबई नगर निवासी 21 वर्षीय दीपक पुत्र ब्रजमोहन बिजली विभाग में संविदा कर्मी था| वह बीते दिन रजीपुर के निकट बिजली ठीक कर रहा था तभी सप्लाई आ गयी और वह झुलस गया| गंभीर रूप से झुलसे संविदा कर्मी को सीएचसी से लोहिया अस्पताल और लोहिया अस्पताल से सैफई मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया| सैफई में उसकी मौत हो गयी|
सोमवार को परिजन उसका शव भारी भीड़ के साथ लेकर कमालगंज कस्बा पंहुचे और मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया| परिजन विधुत विभाग व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही व मुआबजा दिये जाने की मांग की| तकरीबन दो घंटे चली माथापच्ची के बाद एसडीओ रवि पाण्डेय नें सीओ अजेय शर्मा के साथ परिजनों को विभाग की तरफ से एक लाख की चेक दी| इसके साथ ही चार लाख की आर्थिक सहायता और देंने का वायदा किया| पुलिस नें मृतक के भाई राजन वर्मा की तहरीर पर नगर पंचायत की चेयरमैंन प्रीती महेश्वरी के चचिया ससुर राजेन्द्र महेश्वरी, राजेन्द्र के पुत्र नितेश महेश्वरी, एसडीओ बिजली, बिजली कर्मी असलम मानस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया |जिसके बाद परिजन शव उठाने को राजी हुए|
मृतक के भाई ने कहा महेश्वरी कोल्ड के मालिक राजेन्द्र व निलेश नें बिजली ठीक करनें की सूचना दी थी| जिसके बाद दीपक सप्लाई बाधित कराकर बिजली ठीक करनें चढ़ा और बाद में अचानक सप्लाई आने से उसकी मौत हो गयी|