दहेज के मुकदमें से परेशान आरोपी नें गवाह सत्यराम को उतारा था मौत के घाट

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) बीते 26 मार्च को हुई गांव जसमापुर निवासी 35 वर्षीय सत्यराम राजपूत उर्फ भूरे की हत्या के मामले में पुलिस नें लगभग आठ दिन के बाद खुलासा कर दिया| पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया|
घटना के सम्बन्ध में पुलिस प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या किये जाने की दिशा में जाँच कर रही थी| घटना के सम्बन्ध में पुलिस नें बीते 27 मार्च को ही तीन लोगों को उठाया भी था| लेकिन कोई खास सफलता हाथ नही लगी| पुलिस की तहकीकात जारी थी| इसी बीच पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे| जिसके बिना पर पुलिस नें आरोपी विपिन कुमार पुत्र बालकिशन निवासी चश्मापुर नवाबगंज को हत्या में प्रयोग की गई खुरपी सहित गिरफ्तार कर लिया|
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक ने ही आरोपी विपिन का विवाह कराया था| लेकिन विवाह के कुछ दिनों के बाद आरोपी विपिन की पत्नी नें उसके ऊपर दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज कराया था| उस मुकदमें में आरोपी गवाह था| आये दिन कोर्ट कचेहरी के चक्कर से आरोपी विपिन परेशान हो गया| 25 मार्च को भी आरोपी तारीख करके कोर्ट से आया था और उसने आक्रोश में अपने परिजनों से कहा कि सत्यपाल उसके मुकदमें के गवाह है और शादी में मझिया था लेकिन उसके बाद भी मुकदमें में समझौता नही करा रहा| उसे अब मार देंगे|
उसी रात आरोपी विपिन सत्यपाल के खेत में पंहुचा तो सत्यपाल शराब पी रहा था| तभी अचानक दोनों में कहा-सुनी के साथ हाथापाई होनें लगी| मौका देखकर विपिन नें पहले खुरपी से हमला किया बाद में सत्यपाल की गला दबाकर हत्या कर दी|
थानाध्यक्ष अंकुश राघव नें जेएनआई को बताया कि दहेज उत्पीडन के मुकदमें से परेशान आरोपी नें मझिया को मौत के घाट उतार दिया| उसे आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है|