होली पर पटाखें बिखेरेंगे खुशियों के रंग, गन से निकलेगा गुलाल

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) होली के रंग माहौल में घुलने शुरू हो गए हैं। बाजार में भी तैयारी पूरी हो चुकी है। दुकानें रंग, गुलाल, पिचकारी और अन्य आइटमों से सज चुकी हैं और बाजारों में रौनक भी बढ़ने लगी है। होली के नजदीक आते-आते भीड़ बढ़ती जाएगी। मिठाइयों खासकर गुझिया की सुगंध भी महक रही है। वहीं इस बार बाजार में कलर पटाखे व गुलाल गन से होली रंगीन होनें वाली है| बाजार में दुकानों पर इनकी बिक्री भी बढ़ी है| क्योंकि यह बाजार में पहली बार दस्तक दे रहें है|
इस वर्ष यह 29 मार्च 2021 को मनाया जाएगा, इससे पहले 28 मार्च को होलाष्टक समाप्ति के साथ होलिका दहन होगा। आचार्य सर्वेश शुक्ल नें बताया कि फाल्गुन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि 28 मार्च 2021 दिन रविवार की रात में होलिका दहन किया जाएगा । इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं और बाजार तो पूरी तरह तैयार हैं। अभी तक बाजार में ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदार ही होली के लिए रंग-गुलाल व पिचकारी आदि खरीदने आ रहे थे, लेकिन अब बाजार पूरी तरह गुलजार होने लगे हैं। साथ ही कुछ जगहों पर गली-मोहल्लों में बच्चों ने होली खेलना शुरू भी कर दिया है। बढ़पुर स्थित पिचकारी व्यापारी रिंकू ने बताया कि अब बिक्री बढ़ती ही जाएगी। बच्चे गुलाल वाली पिचकारी भी काफी ले जा रहे हैं। गुलाल गन व कलर पटाखे इस बार पहली पसंद बने हैं|
देखे कुछ पिचकारियों के बाजार भाव
बाजार में मास्क 100 रूपये से लेकर 250 रूपये, 147 से टोपी 30 से 70 रूपये, पाइप शाट 250 से 500 रूपये तक, गन शाट 100 से 500 रूपये तक, व्हाटर गन 140 से 250 तक, गुलाल पिचकारी गन 180 से 250 रूपये तक उपलब्ध है| इसके साथ ही डोरेमान, मोटू-पतलू, सेंटा क्लाज आदि की पिचकारी भी धूम मचा रहीं हैं|