आगरा के फतेहाबाद में शौचालय के टैंक के गड्ढे में गिरकर पांच की मौत

ACCIDENT UP NEWS जिला प्रशासन

आगरा: आगरा में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हुआ है। फतेहाबाद के गांव प्रतापपुरा में शौचालय के सैप्टिक टैंक के लिए खोदे गए 15 फीट गहरे गड्ढे में गिरने पांच लोगों की मौत हो गई है। गड्ढे में जहरीली गैस का रिसाव था। गांव में कोहराम मच गया है। राहत कार्य के लिए टीमें आगरा से रवाना की जा चुकी हैं। प्रशासन ने मृतकों के स्‍वजनों को मुआवजा दिए जाने की घोषणा कर दी है।
फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा निवासी सुरेंद्र पुत्र किरोड़ी लाल के घर के बाहर शौचालय का गड्ढा खोदा गया था। तीन दिन पहले खोदे गए गड्ढे में पास बने एक और गड्ढे का पानी रिस कर आ गया। जिसके चलते उसमें करीब तीन फीट तक पानी भर गया। मंगलवार शाम करीब चार बजे सुरेंद्र का 10 वर्षीय पुत्र अनुराग घर के बाहर खेल रहा था। अचानक से फिसल कर वह गड्ढे में जा गिरा, उसे बचाने के लिए सुरेंद्र के दो अन्य पुत्र हरिमोहन और अविनाश भी उसमें कूद पड़े तथा वह भी बेहोश होने लगे। बताया गया है कि करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में गैस बन जाने से तीनों बेहोशी की अवस्था में आ गए। इन्हें बचाने के लिए पड़ोस में रहने वाले सुरेंद्र के चचेरे भाई सोनू ने भी गड्ढे में छलांग लगा दी। बाद में पड़ोसी योगेश पुत्र रामखिलाड़ी भी गड्ढे में उतर गया। पांचों ही गड्ढे में जाकर बेहोश हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को गड्ढे से बाहर निकाला तथा उपचार के लिए ले गए। जहां योगेश उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र रामखिलाड़ी की मौत हो गई। आगरा में सोनू 25 वर्ष पुत्र रामसेवक, हरिमोहन 16, अविनाश 12, अनुराग 10 पुत्रगण सुरेंद्र की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही विधायक जितेन्द्र वर्मा, एसडीएम सुमित सिंह, तहसीलदार सीमा भारती, प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद मौके पर पहुंच गए।
मृतकों के स्‍वजनों को दो-दो लाख मुआवजा
डीएम प्रभुु एन स‍िंंह पोस्‍टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं। यहां उन्‍होंने मतकों के पर‍िजनों को दो-दो लाख का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है। इसके अलावा सोनूू को क‍िसान बीमा योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये का अतिरिक्‍त मुआवजा मिलेगा। साथ ही डीएम ने मेडिकल पैनल गठित कर दिया है, ताकि मृतकों का पोस्‍टमार्टम रात में ही कराया जा सके।