प्रयागराज: यूपी के प्रतापगढ़ जिले में संग्रामगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम मनोहरपुर रामपुर डाबी गांव जहरीली शराब पीने से पति- पत्नी सहित चार लोगों की मौत के मामले में नवाबगंज एसओ सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं। एडीजी प्रेम प्रकाश और आइजी केपी सिंह भी गांव पहुंचे। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि मृतकों ने शनिवार रात नवाबगंज थानाक्षेत्र के नयापुरवा गाेपालपुर से शराब का पाउच लेकर पिए थे। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। अब तक जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि सात लोगों का इलाज चल रहा है।मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस
पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि चारों लोगों ने शनिवार शाम बाबूलाल पुत्र पृथ्वी पाल पटेल निवासी नयापुरवा, गोपालपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ से शराब का पाउच लेकर पिये थे। शराब पीने के बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी। पुलिस अफसरों का कहना है कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़/अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज केपी सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया। पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही व आरोपी की तलाश की जा रही है। थानाध्यक्ष नवाबगंज व एक उपनिरीक्षक और दो बीट कॉन्सटेबल को निलंबित किया गया है। वहीं चर्चा अभी कई और गाज गिर सकती है।