फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) आगामी पंचायत चुनाव करीब आते ही जिले में शराब माफिया सक्रिय हो गयें है| जिसके चलते भट्टियाँ तो जिले में धधक ही रही है साथ ही साथ अबैध शराब दूसरे प्रान्तों से भी आना शुरू हो गयी है| कड़ी सुरक्षा और पुलिस की हनक के बाद शराब का कारोबार परबान चढ़ रहा है| सोमवार को पुलिस नें एक ट्रक व एक कार को अबैध शराब से भरा हुआ पकड़ा| जिसमे उन्होंने चार पंजाबी आरोपियों को गिरफ्तार किया है|
आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता के साथ ही कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार और स्वाट टीम नें बीती रात एक ट्रक व एक कार में अबैध शराब ले जाते एक पंजाब के ट्रक में भरी हुई 840 पेटी अबैध अंग्रेजी शराब व सफेद रंग की कार में 10 पेटी अबैध शराब के साथ पंजाब के मोगा मोहाली तोफापुर लाड़लू निवासी कार सबार सिमरजीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह व हरियाणा के बलदेव नगर अम्बाला धुरकोट बैरियर निवासी परम जीत सिंह पुत्र इंदर सिंह, ट्रक सबार यूपी के आजाद कालोनी नगीना बिजनौर निवासी ललित कुमार पुत्र रघुनन्दन, बिहार के छतापुर सुपोलवार्ड नम्बर 5 भट्टाबारी निवासी बेचन शाह पुत्र नथनी शाह को पुलिस नें धीरपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया|
पुलिस नें घटना में शामिल 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया| जिसमे चार को गिरफ्तार किया और तीन आरोप सैंकी पुत्र हरजीत सिंह, प्रदीप गुप्ता व कुलविन्द्र सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है| लेकिन यह तीनो फरार हो गये|