थानों में दंगा निरोधक उपकरणों से कराया गया बलवा ड्रिल

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व होली के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस ने अपने स्तर से तैयारी कर रही है। विपरीत परिस्थितियों में कैसे निपटना है और दंगा आदि को कैसे नियंत्रित करना है। इसके लिए शुक्रवार को जनपद के कई थानों में बलवा ड्रिल का आयोजन हुआ। जहां दंगा उपकरणों का प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों ने मातहतों को आवश्यक टिप्स भी दिए।
कोतवाली फतेहगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप की मौजूदगी में आगामी त्यौहार होली व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने व समाज को सुरक्षित तथा भय मुक्त वातावरण दिलाने के लिए दंगा निरोधक उपकरणों व बलवा ड्रिल का अभ्यास पुलिस कर्मियों को कराया गया। बलवा ड्रिल व प्रशिक्षण सत्र में सभी पुलिस कर्मियों को बलवा या दंगा के दौरान बलवाइयों पर पुलिस की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई को अलग-अलग टीम बनाकर प्रदर्शित किया गया।
थाना शमसाबाद में थानाध्यक्ष आरके रावत नें हथियारों के संचालन के विषय में सभी पुलिस कर्मियों को जानकारी दी| इसके साथ ही पुलिस कर्मियों से उसका अभ्यास भी कराया| वहीं जहानगंज थाने में सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम नें थानाध्यक्ष दिनेश गौतम व पुलिस कर्मियों को बलवा ड्रिल का रिहर्सल कराया| कायमगंज कोतवाली में सीओ राजवीर गौर नें प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा व थानें की फोर्स के साथ बलवा ड्रिल किया|