फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पंचायत चुनाव को लेकर अभी तारीखों का एलान तक नही हुआ लेकिन जैसा प्रत्याशी अपनी ताकत चुनावी मैदान में लगानें लगें हैं| जैसे-जैसे चुनाव का समय करीब आ रहा है ऐसे में हर गांव में प्रत्याशियों ने अपने वोटरों की निगहबानी बढ़ा दी है। रात के अंधेरे में विरोधी खेमे की हर चाल पर नजर रख रहें है|
प्रत्याशी ने अपने क्षेत्र में आने वाले हर गांव व हर घर में जाने का प्रयास किया जा रहा है। गांव के प्रमुख लोगों से मुलाकात के अलावा समर्थकों के साथ आगामी रणनीति भी तय की जानें लगी है। वोटर्स के बीच पहुंच कर आशीर्वाद मांग जीत पक्की करनें में प्रत्याशी लगे हैं|
दिन भर प्रचार करनें के बाद रात के अन्धेरें में पर्दे के पीछे चलने वाली चालों की तैयारी शुरू जाती है। गांव में अपने खासमखास को वोटरों को दूसरे प्रत्याशियों के पाले में जाने से रोकने की जिम्मेदारी सौंपी है। चुनाव से ऐन पहले विरोधी वोटरों को बरगला न दें, इसके लिए प्रत्याशियों के खासमखास सभी इंतजामों के साथ में मुस्तैद रह रहे हैं।
मंगलवार को विकास खंड राजेपुर क्षेत्र गांव अलीगढ़ में प्रधान उम्मीदवार इशुव पटेल नें अपने समर्थकों के साथ प्रधान पद के लिए घर-घर वोट मांगे और ग्रामीणों से आशीर्वाद लिया| इसके बाद रात में गाँव में चौपाल लगाकर मतदाताओं से रूबरू हुए| चौपाल नें जनता नें इशुव पटेल को हाथो-हाथ लिया| हिन्दू-मुस्लिम साथ खड़े नजर आये|