फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में आगामी 10 मार्च से 24 मार्च तक आयुष्मान पखबाड़े के दौरान समस्त योजना विहीन लोगों के कार्ड बनाएं जायेंगे| जिसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई एवं आरोग्य मित्रों के माध्यम से नि:शुल्क बनाएं जायेंगे|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह में कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि आयुष्मान पखवाड़े के लिए प्रचार-प्रसार एमएमयूं एम्बुलेंस, बैनर, वाल पेंटिग एवं हैण्डबिल्स के द्वारा कराया जायेगा| आयुष्मन कार्ड उन्ही लोगों का बनेगा जिनका नाम आयुष्मान की लाभार्थी सूची में शामिल है|
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनबाने के लिए प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित पत्र, आधार कार्ड व राशन कार्ड व परिवार रजिस्टर की अनिवार्य रूप से कैम्प में लाना होगा| डीएम नें बताया कि जनपद में कुल 136098 परिवार योजना से आच्छादित हैं| जिसमे 51000 से अधिक परिवारों के 134000 से अधिक लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बन गया है| इसके साथ ही अब तक 5088 व्यक्तियों को इलाज में 5 करोंड 93 लाख 40 हजार रूपये से लाभान्वित किया जा चुका है| जनपद में कुल 21 अस्पताल योजना से आच्छादित हैं| जिसमे 10 राजकीय और 11 निजी अस्पताल शामिल हैं|
सीडीओ एम अरुन्मोली, सीएमओ डॉ० वन्दना सिंह, एसडीएम अतिरिक्त सुनील कुमार, डीपीओ भारत प्रसाद आदि रहे|