फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अधिवक्ता के घर डकैती डालने के आरोप में न्यायालय नें चार नामजद और 7-8 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनें के आदेश दिये है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरभगत स्ट्रीट निवासी अधिवक्ता संदीप औदिच्य नें कोर्ट में अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के माध्यम से प्रार्थना पत्र प्रेषित किया| जिसमे कहा कि उनके पड़ोसी लक्ष्मी कान्त गुप्ता के भाई कमल कान्त का मकान उनकी माँ मीरा औदिच्य नें खरीद लिया था| जिससे लक्ष्मीकान्त खुन्नस मानने लगे| जिसके चलते आये दिन फर्जी शिकायतें भी करते हैं| उनके खिलाफ एक मुकदमा भी शहर कोतवाली में दर्ज कराया है| जिसकी विवेचना चल रही है|
संदीप औदिच्य नें कोर्ट को बताया कि 9 जनवरी व 10 जनवरी की रात लक्ष्मी कान्त गुप्ता उनकी पत्नी इंद्रा गुप्ता, तरुण गुप्ता पुत्र राजीव, अर्चना पत्नी राजीव व लक्ष्मीकान्त की पुत्री जीने का गेट तोड़कर घर में दाखिल हो गये| उसके बाद 7-8 लोग अज्ञात आ गये| आरोपियों के पास तमंचा, तलवार और डंडे थे| तमंचे के बल पर तोड़फोड़ करनी शुरू की| तमंचे के बल पर 35 हजार की नकदी और जेबरात ले लिये और मारपीट भी की|
कोर्ट नें प्रकरण में कार्यवाही करते हुए शहर कोतवाली पुलिस को डकैती का मुकदमा दर्ज करनें के आदेश दिये|