फर्रुखाबाद:(राजेपुर/शाहजहाँपुर संवाददाता) 1971 के युद्ध में पाक के नापाक इरादों को मसलकर उसके दांत खट्टे करनें वाले युद्ध के हीरो लांस नायक द्रगपाल सिंह के आवास पर उनकी शौर्य गाथा की कहानी लेकर पंहुची विजय मशाल का गर्म जोशी से स्वागत किया गया| इसके साथ ही अमर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
जनपद फर्रुखाबाद की सीमा से लगे जनपद शाहजहाँपुर के ग्राम नौगवां में जब विजय मशाल पंहुची तो गाँव के दिवंगत लाल द्रगपाल सिंह के सम्मान में हर एक सिर झुक गया| लांस नायक द्रगपाल सिंह को महावीर चक्र(मरणोपरांत) दिया गया था| जिसको लेकर पूरा गाँव शनिवार को देश पर अपने प्राण न्योछावर करनें वाले गाँव के बेटे पर गर्व और फर्क महसूस कर रहा था| सपा विधायक शरदवीर सिंह नें कहा कि इस कार्य से प्रधानमंत्री मोदी नें सेना का सम्मान बढ़ाने का अच्छा कार्य है। शहीद के छोटे भाई वीरपाल सिंह और मुनेश्वर सिंह को सेना की तरफ से सम्मानित किया गया| इस दौरान मेजर पंकज कुमार के साथ ही सेना का बैंड सेना की टुकड़ी के साथ रहा| तकरीबन पांच सैकड़ा ग्रामीण भी शहीद के सम्मान में मौजूद रहे|
शिवा दुबे संवाददाता राजेपुर|