फर्रूखाबाद:(नगर संवाददाता) सूबे के पूर्व ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की पुण्यतिथि पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मशाल जुलूस निकाल कर परम्परा का निर्वहन किया गया है| नगर की सड़कें ब्रह्मदत्त द्विवेदी अमर रहें के नारो से गूंज गयी|
मंगलवार को शाम पूर्व ऊर्जा एवं राजस्व मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के पंडाबाग बाग मंदिर से शुरू हुआ मशाल जुलूस नारेबाजी करता हुआ लोहाई रोड स्थित शहादत स्थल पर पहुंचा| ब्रह्मदत्त द्विवेदी एवं प्रभा द्विवेदी अमर रहें के नारे से नगर का वातावरण तर हो गया| भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा आज भी पूर्व मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी लोगों के दिलों में जिंदा है उनके किए हुए कार्यों को फर्रुखाबाद की जनता भुला नहीं सकती।
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी जन नेता थे। फर्रुखाबाद ही नहीं पूरे देश में स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी के कार्यों की चर्चा होती है। सबको बिजली सबको पानी ब्रह्मदत्त की यही निशानी जैसे नारे ब्रह्मदत्त जी के कार्यों की पहचान थे। 10 फरवरी को होने वाले संकल्प दिवस के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से शामिल होने का आग्रह किया। संचालन सभासद प्रबल त्रिपाठी ने किया।
जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत, पूर्व जिला महामंत्री विमल कटियार, पूर्वी नगर मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय, राजीव मिश्रा, सरल त्रिवेदी, राहुल राजपूत, शिवम दुबे, अमित बाथम, नितिन शुक्ला, शिवांग रस्तोगी व ममता सक्सेना, अनुभव सारस्वत, सौरभ शुक्ला, सदर विधायक पुत्र ब्र्ह्मंश द्विवेदी आदि रहे| प्रांशु दत्त द्विवेदी, भास्कर दत्त द्विवेदी आदि नजर नही आये|