फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते लगभग दो महीने पूर्व कोर्ट के आदेश पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ कि एक महिला की हत्या कर ससुराल वालों नें शव गायब कर दिया| पुलिस नें पड़ताल शुरू की| पुलिस अभी जाँच के पन्नो को पलट ही रही थी कि घटना में नया मोड़ तब आ गया जब महिला सकुशल जिंदा बरामद हुई और बोली अभी मै जिंदा हूँ|
दरअसल बीते 23 अक्टूबर 2020 को थाना जहानगंज के मोहल्ला वाहिदपुर निवासी धर्मेन्द्र सिंह पुत्र प्रभु दयाल नें कोर्ट के आदेश से दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा था कि उसकी बुआ पूजा का विवाह बीते लगभग 19 वर्ष पूर्व शहर कोतवाली के मोहल्ला भोपतपट्टी निवासी रामनिवास पुत्र मंगली प्रसाद के साथ हुआ था| पूजा के नाम जलालाबाद शाहजहाँपुर में मकान था| जिसकी बिक्री करने का दबाब उसकी ससुराल वाले बना रहे थे|
जिसके चलते उसकी हत्या कर शव गायब करने का मुकदमा उसके पति रामनिवास व उसकी सास रामप्यारी के साथ ही मुन्नी देवी पत्नी मदनपाल, धर्मदेवी उर्फ मीना पत्नी राकेश के खिलाफ धारा 302, 201 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच आईटीआई चौकी इंचार्ज राजीव कुमार सिंह को दी गयी थी|
पुलिस पड़ताल में उलझी थी| लाख प्रयास के बाद भी पूजा जिंदा या मुर्दा बरामद नही हो रही थी| आखिर जाँच अधिकारी दारोगा राजीव कुमार को सूचना मिली की जिस महिला पूजा की हत्या में वह तफ्तीश कर रहें है वह रोडबेज बस अड्डे लाल दरवाजे पर है| सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज राजीव नें महिला पूजा को सकुशल बरामद कर उससे पड़ताल की| महिला नें पुलिस को बताया कि वह ही पूजा है और अभी वह जिंदा है| पूजा नें बताया कि उसका पति के साथ विवाद चलता रहता था जिससे खफा होकर वह पंजाब अपनी जेठानी के पास चली गयी थी| पुलिस नें महिला पूजा को उसके मौसेरे भाई अवधेश सिंह के सुपुर्दी में दे दिया|
चौकी इंचार्ज राजीव सिंह नें बताया कि महिला जिंदा बरामद हुई है| उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है|