जिला पंचायत की बैद्धिक के बाद चखा खिचड़ी का स्वाद

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है| आरक्षण आने से पूर्व ही दावेदार अपनी राजनैतिक खिचड़ी पकाने में जुट गये हैं| चर्चा है कि यदि सीट आरक्षित हुई तो किसी और के भी कंधे पर बंदूक रखकर चुनाव जीता जा सकेगा|
शहर के आलू मंडी रोड़ मार्ग सेन्ट्रल जेल चौराहा स्थित एक कोल्ड में बीजेपी से जिला पंचायत की दावेदारी कर रहे पूर्व जिला महामंत्री विमल कटियार सामजिक समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया| जिसमे जिला पंचायत बढ़पुर तृतीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 16 गांवों के 56 लोगों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया| इसके बाद संघ के जिला कार्यवाहक स्वदेश कुमार नें सभी को बौद्धिक विचार रखते हुए खिचड़ी में चावल और काली दाल की उपयोगिता पर विचार व्यक्त किये| उन्होंने अपने उद्बोधन में हिदुत्व की एकता पर जोर दिया।
इसके बाद खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया| जिसमे खिचड़ी के साथ ही राजनैतिक चटनी का आनन्द लोगों ने लिया| संघ के प्रचारक दीपेश, सत्यपाल सिंह, भूदेव राजपूत, कुलदीप गंगवार, विधायक सुशील शाक्य, मिथलेश अग्रवाल, अनीता द्विवेदी, पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता, भास्कर दत्त द्विवेदी, सुगन्ध गंगवार, धर्मेन्द्र राजपूत, प्रदीप सक्सेना, चेयर मैंन सुनील चक, रानू दीक्षित, मंडल उपाध्यक्ष पंकज पाल आदि रहे| संचालन जिला महामंत्री सुनील रावत नें किया|