आरोग्य मेलें में मरीजों की भीड़ देख गदगद दिखे कलेक्टर

FARRUKHABAD NEWS HEALTH जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) रविवार को जिले में पीएचसी अमृतपुर एवं पिथनापुर ब्लाक राजेपुर में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया| जिसका जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें निरीक्षण किया| आरोग्य मेले में मरीजों की संख्या देख वह गदगद नजर आये|
निरीक्षण के दौरान डीएम को बताया गया कि पीएचसी अमृतपुर में 62 एवं पीएचसी पिथनापुर में 87 जनसामान्य का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान आंगनबाडियों द्वारा भी गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार की योजनाओं का प्रचार किया गया। अमृतपुर में डॉ गौरव, डॉ० राजेंद्र उपस्थित रहे|
पीएचसी पिथनापुर में प्रभारी डा0 सुधीर द्वारा बताया गया कि विगत छः माह से पीएचसी में विद्युत सप्लाई नहीं है। पीएचसी परिसर में वर्ष 2009-10 में आवास का निर्माण कराया गया था जो कि मौके पर जर्जर अवस्था मे हैं| उन्होंने  बताया गया कि ग्रामीणों द्वारा खिड़की तोड़ दी गई और कुछ कमरों के गेट भी निकाल लिए है। डीएम नें अवश्यक निर्देश दिये| फार्मासिस्ट साबिर हुसैन रहे| डीएम को मेले में मरीजों की संख्या अधिक मिली| जिससे वह गदगद नजर आये|
एसडीएम बिजेंद्र कुमार, तहसीलदार भोपाल सिंह आदि रहे|