बड़ी खबर: जिले में 7440 कोरोना वैक्सीन की पंहुची पहली खेप

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना महामारी से डरे-सहमे लोगों की प्रतीक्षा समाप्त हो गई। जनपद को कोविड वैक्सीन की पहली खेप प्राप्त हुई। बीते कई महीनों से कोरोना वायरस से  खुद बचाने की लड़ाई लड़ रहे लोगों अब राहत की साँस जरुर लेनें| गुरुवार देश शाम जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पंहुच गयी|
गुरुवार शाम को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय फतेहगढ़ में वायल कोविड वैक्सीन बैन के रखकर पंहुची| जिसका सीएमओ वंदना सिंह नें पूजा-पाठ किया और उसके बाद वैक्सीन को कोल्ड रूम में सुरक्षित कर दिया गया। एक वायल में 10 लोगों को एक-एक डोज टीका लगाया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को दो डोज टीका लगाने हैं। दूसरा 28 दिन बाद लगाया जाएगा।जिले को फिलहाल 7440 वायल वैक्सीन मिलने लोगों में राहत की साँस ली है| सरकार ने 16 जनवरी से देश भर में टीकाकरण शुरू करने का एलान किया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग दो बार ड्राई रन भी कर चुका है।
सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों के लगेंगी वैक्सीन
आगामी 16 जनवरी को जिले के लोहिया अस्पताल महिला, सीएचसी मोहम्मदाबाद व कमालगंज सीएचसी पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीन लगेगी|जिले में कुल 6024 स्वास्थ्य कर्मी है|