फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को फतेहगढ़ जिला जेल चौराहे स्थित जनता इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के सभागार में संपन्न गोष्ठी निबंध संग्रह ‘काला चिंतन’ का विमोचन किया गया|
गोष्ठी में अध्यक्षता आचार्य ज्योतिस्वरूप अग्निहोत्री ने की| पूर्व प्रधानाचार्य एवं लेखक श्रीनिवास मिश्र के निबंध संग्रह ‘काला चिंतन’ का विमोचन किया| रामबाबू मिश्र ‘रत्नेश’ ने कहा कि निबंध एक सुगठित विधा है। बद्री विशाल कॉलेज के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ० रुद्र नारायण त्रिपाठी ने समीक्षा करते हुए कहा कि इस पुस्तक का प्रत्येक निबंध मौलिक और विचारोत्तेजक है।
डॉ० शशि किरण सिंह एवं लेखिका भारती मिश्रा ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने इस 18 निबंधों के संग्रह को अच्छी कृति बताया । अध्यक्षीय भाषण में आचार्य ज्योति स्वरूप अग्निहोत्री ने संग्रह के प्रत्येक निबंध पर प्रकाश डाला| डीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ० मुकेश सिंह राठौर रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राम मुरारी शुक्ला, रवींद्र चतुर्वेदी ,प्रभात अवस्थी, भूपेंद्र सिंह, नंदकिशोर दीक्षित एवं विजय दुबे आदि मौजूद रहे।