मुंह देखकर अतिक्रमण पर चला पालिका का पीला पंजा

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नगर में रक्तबीज बन चुके अतिक्रमण पर पालिका का पीला पंजा शुक्रवार को भी जमकर बरसा। अतिक्रमण हटाने के दौरान पालिका के साथ पुलिस-प्रशासन की टीम रही। कई स्थानों पर व्यापारियों से तीखी नोक-झोंक हुई। लेकिन अतिक्रमण में गुणवत्ता और समानता बनाये रहने में अफसर नाकान रहे| कई जगह अतिक्रमण हटाने को लेकर अफसर आँखे लपेटकर आगे बढ़ गये|
दरअसल शुक्रवार को लाल दरवाजे से बढ़पुर की तरफ अतिक्रमण अभियान चलना था| जेएनआई नें इस समाचार को गुरुवार की देर शाम प्रकाशित किया| जिससे हड़कंप मच गया| अधिकतर लोगों नें अपने घर और दुकानों के आगे का अतिक्रमण रात में ही उतार लिया| कुछ लोगों नें खुद ही अतिक्रमण को तोड़ लिया|
शुक्रवार दोपहर अभियान की शुरूआत हुई जिस पर भारी भीड़ एकत्रित हुई| जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, पालिका के अधिशाषी अशिकारी रविन्द्र कुमार, सीओ राजवीर सिंह के नेतृत्व में पालिका को दो जेसीबी नालों के ऊपर से अतिक्रमण ध्वस्त करने में जुट गयीं| अतिक्रमण अभियान रोडवेज बस अड्डे के सामने पेट्रोल पंप पर पहुंचा वहां पर कोई भी नाला खुदाई नहीं| रामलीला गड्डा के निकट पेट्रोल पम्प के सामने का अतिक्रमण हटाना शुरू किया| लेकिन जैसे ही नाला खोदनें की तैयारी शुरू हुई तो पेट्रोल पंप मालिक नें जादू की झप्पी अधिकारियों के मार दी जिस पर अधिकारीयों का अभियान बिना नाला खोले आगे बढ़ गया|
बढपुर के मधुर मिलन मैरेज लान के सामने पड़ी पटिया पहले से हटी हुईं थी| जिन्हें बिना तोड़े छोड़ दिया गया| कुल मिलाकर अब छोटे-छोटे व्यापारियों और दुकानदारों के आगे नाले पर पड़ी पटियां या तो हटा दी गयीं या उसे तोड़ दिया गया| जबकि मठाधीशों के आगे नाले को खोला तक नही गया| जिससे अफसर सबालो के घेरें में आ गये|
नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य नें जेएनआई को बताया कि आगे का अभियान सोमवार को चलेगा|