फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण की शासन में प्रतिमाह समीक्षा की जाती है। समीक्षा के आधार पर ही शासन सभी जिलों की रेटिंग जारी करता है। इस बार फर्रुखाबाद आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण अब्बल रहा है|
सरकार ने आम लोगों की शिकायतों के निस्तारण के लिए ऑन लाइन शुरुआत की थी। सभी डीएम को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। दर्ज शिकायतों को ऑन लाइन ही संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को निस्तारण के लिए भेजा जाता है। शिकायतों के स्वरूप के आधार पर उनको अलग अलग श्रेणियों में रखा गया है और सभी का निस्तारण का एक समय निश्चित भी है। इसके बाद अगर निस्तारण नहीं हुआ तो वह डिफाल्टर की श्रेणी में चली जाती है। त्वरित और बेहतर निस्तारण पर नंबर दिए जाते हैं। खराब प्रदर्शन करने वालों को दंड का भी प्राविधान है| इस बार प्रदेश की रैंकिंग में फर्रुखाबाद को 100 प्रतिशत अंक मिले और जनपद अब्बल आया|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें बताया कि समस्त अधिकारियों के सहयोग से जनपद को आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में प्रथम स्थान मिला है|