योगी के एजेंडे में केबल जात-पात और लव जिहाद: पप्पू यादव

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जाप सुप्रीमों पप्पू यादव डॉ० जितेन्द्र सिंह यादव की माता कृष्णा देवी यादव के निधन पर उनके फतेहगढ़ स्थित फूस बंगला आवास पर पंहुचे| जहाँ उन्होंने केद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार पर खुला हमला बोला|  उन्होंने कहा कि केंद्र की सभी योजनायें चोर मार्केट में चली गयी| वही योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार के पास कोई एजेंडा नही है| यदि है तो एक जात और लव जिहाद का ही एजेंडा है|
पप्पू यादव नें पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए तीनो काले कानून लेकर आयी है| भारत का किसान सड़कों पर है और मोदी जी लव जिहाद पर ट्वीट करते है| लेकिन तीनों कानून वापस होनें तक किसानों की जंग जारी रहेगी| 26 जनवरी को बिहार में ट्रैक्टर मार्च निकलेगा|  उन्होंने कहा किसान आंदोलन में नेताओं की भूमिका संदिग्ध है| किसानों के लिए मरने में क्या दिक्कत है। वे सड़कों पर क्यों नहीं गोली खाते, घर पर बैठकर क्यों पालिसी बनाते हैं। यह नेताओं की कमजोरी है, वह केवल औपचारिकता निभा रहे हैं। नेताओं को लाठी-गोली खाने के लिए तैयार रहना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कालाधन, नमामि गंगे, सफाई अभियान, नोटबंदी, बुलेट ट्रेन सब चोर मार्किट में चला गया| मोदी सुपरमैंन बनने में लगे है आदमी बनने की उन्हें जरूरत है| देश में कोरोना बैक्सीन पर लगातार अपना वयान बदल रहें है| उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ने कहा सरकार के हर कदम पर भारत की आर्थिक दशा खराब हुई। कोरोना वायरस में सरकार ने मजदूरों के अधिकारों को ही समाप्त कर दिया।
उन्होंने कहा कि  योगी नम्बर वन भोगी हैं। सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार यूपी में है। राजपूत समाज बुद्ध और वीपी सिंह के नाम से जाना जाता है उसको भी योगी ने बदनाम कर दिया। सबसे ज्यादा जाति की नफरत उत्तर प्रदेश में फैलायी गयी है। उन्होंने कहा योगी के एजेण्डे में दो ही चीजें हैं जाति-पांति और लव जिहाद, विकास की इनके एजेण्डे में कोई जगह नहीं है।
बाबू सिंह यादव दद्दू, एमएलसी दिलीप सिंह, डॉ.अनार सिंह यादव, डॉ.जितेन्द्र यादव, डॉ.नागेन्द्र सिंह यादव, सरल दुबे व विवेक यादव आदि मौजूद रहे।