फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले के पुलिस के नोडल अधिकारी व अपर पुलिस महानिदेशक जकी अहमद नें जिले में आकर पुलिस और किसान के बीच संवाद पर समीक्षा की| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि सांप्रदायिक, जातीय सद्भाव को बिगाड़ने वाला भड़काऊ भाषण न हो। कोविड के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से कराया जाए।
अपर पुलिस महानिदेशक नें कमालगंज क्षेत्रान्तर्गत काली नदी के पुल के पास बैरियर डयूटी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये| इसके साथ ही थाना कमालगंज का औचक निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से संवाद पर जानकारी करने के साथ ही शातिर अपराधियों पर नजर रखने और उन पर कड़ी कार्यवाही के करने के निर्देश दिये|
इसके साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर किसान संगठनो संवाद स्थापित की समीक्षा की| उन्होंने निर्देश दिये की अधिकारी संबंधित थानों में किसान संगठनों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान करें। जिले के प्रमुख किसान नेताओं की सूची तैयार करें और इन नेताओं से संवाद स्थापित करें|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप आदि रहे|