फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद फर्रुखाबाद की स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसके चलते वक्ताओं नें अपने-अपने विचार व्यक्त किये| इसके साथ ही पुस्तक का भी विमोचन किया गया|
थाना मऊदरवाजा बीबीगंज स्थित नवाब मोहम्मद खां बंगश के मकबरे पर बेलफेयर एसोसिएशन नें कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे मकबरे पर चादरपोशी और गुलपोशी की गयी| इसके बाद गोष्ठी में वक्ताओं नें अपने-अपने विचार व्यक्त किये| इसके साथ ही जनपद की विरासत पर भी चर्चा की गयी| आयोजकों के जहन में फर्रुखाबाद महोत्सव का आयोजन ना होनें का भी मलाल नजर आया| 27 दिसंबर यही वो दिन है जिस दिन फर्रुखाबाद महोत्सव का शुभारम्भ होता था| लेकिन राजनैतिक पैंतरेबाजी का महोत्सव को खामियाजा भुगतना पड़ा| आयोजन में सभी धर्मों के मानने वाले शामिल हुए| इसके साथ ही रस्म-इजरा पुस्तक का विमोचन भी किया गया|
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियार, नवाब काजी हुसैन खां बंगश, डॉ० रामकृष्ण राजपूत, हाजी डॉ० अफजल हुसैन, डॉ० महेंद्र गुप्ता, युनूस अंसारी आदि रहे|