फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 28 जनवरी को मेला श्री रामनगरिया का शुभारंभ प्रस्तावित है| लेकिन इस बार जाम आदि से निपटने से लिए नया रास्ता खोज निकाला है| जिसके चलते गंगा पर पैंटून पुल बनाए जाने की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। शुक्रवार को पैंटून पुल के लिए पीपे पांचाल घाट पंहुच गये|
दरअसल बीते दिनों पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता ने पांचालघाट मेले के लिए अधीक्षण अभियंता कन्नौज, फर्रुखाबाद के निर्देश पर वित्तीय निविदा खोली| पांचाल घाट मेला श्री रामनगरिया में पैंटून पुल बनाने को 20 पीपे की आवश्यकता पड़ेगी| शुक्रवार को शाम 18 मजदूर गंगा के सहारे आठ पीपे लेकर पांचाल घाट पंहुच गये| जिससे अब एक दो दिन में पुल का कार्य शुरू हो जायेगा| पैंटून पुल बनने से मेले में आने जाने वालों के लिए काफी समस्या कम हो जायेगी|