आगरा: सदर के रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में मंगलवार को हथियार बंद बदमाशों ने दुस्साहसिक घटना की। बैंक में घुसकर स्टाफ को बंधक बना लिया। इसके बाद 56.98 लाख रुपये लूट ले गए। वारदात के बाद बदमाश स्टाफ को बाथरूम में बंद कर गए। बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को जानकारी मिली। इसके बाद पूरे शहर की नाकाबंदी कर चेकिंग की गई। मगर, बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला।
सदर के रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में मंगलवार शाम पांच बजे बैंक का स्टाफ था। बैंक के लेनदेन का काम बंद हो चुका था। सभी ग्राहक बैंक से जा चुके थे। अचानक चार बदमाश बैंक में दाखिल हुए। इनमें से कुछ बदमाशों पर तमंचे थे और कुछ पर चाकू थे। उन्होंने बैंक में मौजूद स्टाफ को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। सभी के मोबाइल कब्जे में ले लिए। इसके बाद स्ट्रांग रूम मो खुलवाकर उसमें रखे 56.98 लाख रुपये समेट लिए। बैग में रुपये रखने के बाद बदमाशों ने बैंक के स्टाफ को बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश दो बाइक से फरार हो गए। जानकारी होने पर पुलिस सक्रिय हो गई। एडीजी अजय आनंद, आइजी ए सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पूरे शहर में नाकाबंदी कर चेकिंग की गई। मगर, बाइक सवार बदमाश बाहरी इलाके में वारदात कर भाग गए।