किसानों के समर्थन में सपाईयों नें चलायी बैलगाड़ी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) किसान बिल के विरोध में समाजवादी पार्टी नें जनपद में कई जगह उग्र प्रदर्शन किया। केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए बिल को तत्काल वापस लेने की मांग की। सपाईयों नें बैलगाड़ी यात्रा भी निकाली|
निवर्तमान जिला महासचिव मंदीप यादव, पूर्व प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा सरदार तोषित प्रीत सिंह के नेतृत्व में नवाबगंज व शमशाबाद के ग्राम अददूपुर, करनपुर में बैलगाड़ी और ट्रैक्टर यात्रा निकाली गयी|  सरकार विरोधी नारे के साथ कार्यकर्ताओं ने बिल वापस लेने की मांग की। पूर्व जिला महासचिव मंदीप यादव नें बताया कि वर्तमान की केंद्र व प्रदेश सरकार किसान विरोधी बिल पास कर पूंजीपतियों के हाथ में खेल रही है। जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी किसान, नौजवान, व्यापारी हर वर्ग परेशान है।
सरदार तोषित प्रीत नें कहा कि भाजपा सरकार किसानों का शोषण कर रही है। जय जवान, जय किसान का नारा लगाते हुए किसानों की आवाज बुलंद किया। सपाइयों ने किसानों के समर्थन में नारेबाजी की और कस्बे में पैदल मार्च करके किसानों के समर्थन में लोगों से सहयोग मांगा।
इस दौरान शिवम यादव, .राजीव यादव, अंकेश कुमार, पंकज यादव, रवेन्द्र यादव,नागेंद्र यादव,मुकेश यादव, उमेश कुमार, दिनेश, अनुराग यादव, अक्षय सिंह सहित तमाम ग्रामीण किसान मौजूद रहे।