गुरुवार को 800 रूपये कुंतल गिरा आलू का भाव

FARRUKHABAD NEWS कृषि जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लगातार बढ़ रही सातनपुर मंडी में आलू की आवक पर आलू का भाव आसमान से जमीन की तरफ तेजी से आना शुरू हो गया है| गुरुवार को आलू 800 रूपये कुंतल को गिरावट आयी|
शहर की सातनपुर मंडी में किसान आलू की तेजी के चलते तेजी से अपना आलू बेंचने के लिए लेकर पंहुचनें लगा| जिससे आवक बढ़ी तो थोक दर में भी गिरावट आ गयी| बीते दिन आलू 1300 से 1400 रूपये पैकेट बिक्री हुआ| गुरुवार को सातनपुर मंडी में लगभग 80 ट्रक आलू की आवक हुई| आलू की आवक बढने से आलू का पैकेट 9 से 1000 रूपये प्रति 50 किलो पैकेट बिक्री हुई| इस हिसाब से लगभग चार सौ रूपये पैकेट की गिरावट आ गयी|
थोक के दाम कम होंने बाजार में फुटकर आलू की बिक्री पर भी फर्क पड़ा| बाजार में पुराना आलू 35 रूपये और नया आलू 45 रूपये किलो दर पर आ गया|