फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते कई दिनों सप्ताह से आसमान पर चल रहे आलू के भाव में गिरावट आ गयी| जिसका मुख्य कारण मंडी में आलू की आवक दो गुना होना बताया जा रहा है| लेकिन आलू अभी छोटी आकर का ही आ रहा है| आलू का भाव लगभग डेढ़ सौ रूपये पैकेट रहा|
दरअसल बीते काफी दिनों से आलू का फुटकर भाव भी 50 से 60 रूपये चल रहा है| जो लगातार थाली का वजट बिगाड़ रहा था| लेकिन अब आलू के खेतों में खुदाई भी धीरे -धीरे बढने से किसान मंडी की तरफ रुख कर रहा है| बीते कई दिनों से आवक सातनपुर मंडी में 30 ट्रक के लगभग हो रही थी| जो बुधवार से लगभग 60 ट्रक पर आ गयी| आलू की आवक बढने से भाव डेढ़ सौ रूपये नीचे चला गया|
आलू आढती अरविंद राजपूत नें बताया कि बीते मंगलवार को आलू 1450 रूपये से 1550 रूपये तक बिक्री हुआ| जबकि बुधवार को आलू का भाव 1300 से 1400 रूपये प्रति पैकेट बिक्री हुआ| जिससे बुधवार को आलू की कीमत लगभग डेढ़ सौ रूपये कम हुई|