एमआईसी कालेज की एनसीसी भर्ती में 22 छात्रों का चयन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को म्युनिसिपल इंटर कालेज के छात्रों के लिए एनसीसी का चयन किया गया| जिसमे दौड़ में ही अधिकतर छात्र क्लीन बोल्ड हो गये| कुल 22 छात्रों का चयन किया गया| जिसकी शनिवार को सूची चस्पा की जायेगी|
फतेहगढ़ के स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में एनसीसी की भर्ती कर्नल राजीव नेगी व लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर की देखरेख में सम्पन्न हुई| जिसमे कुल 212 छात्रों नें प्रथम दौड़ में हिस्सा लिया| जिसमे मात्र 54 छात्र ही पास हो सके| पास हुए कुल 54 छात्रों नें की लिखित परीक्षा 30 मिनट की आयोजित की गयी| इसके साथ ही शारीरिक दक्षता का भी परीक्षण किया गया|
एमआईसी के लेफ्टिनेंट गिरजा शंकर नें बताया कि सम्पूर्ण परीक्षा के आधार पर कुल 22 छात्रों का चयन एनसीसी में हुआ है| जो छात्र चयनित हुए हैं उनका 2 वर्ष का प्रशिक्षण सेना द्वारा कराया जायेगा| उसके बाद लिखित परीक्षा करायी जायेगी जिसमे पास हुए कैडेटों को एनसीसी का प्रमाणपत्र दिया जायेगा| इस दौरान सूबेदार मेजर हरकेश सिंह, सूबेदार मनोज कुमार, सुखवीर सिंह, मनोज कुमार, अजय कुमार व गिरीश चन्द्र रहे|