कानपुर: शिवराजपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह हुए सड़क हादसा देखकर लोगों के दिल कांप गए। जीटी रोड पर रोडवेज बस की टक्कर से वैन सवार दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद जीटी रोड पर जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लगी रही। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कराकर यातायात बहला कराना शुरू कराया है।
कन्नौज के सौरिख थाना अंतर्गत पिपरिया गांव निवासी पूरनलाल 37 पुत्र रामप्रकाश, रामकली 42 व माया देवी रविवार की सुबह रामा 18 पुत्र कन्हैया लाल निवासी बिल्हौर के साथ वैन से मंधना कानपुर के अस्पताल से लौट रहे थे। वैन को गांव कही रिंकू 21 चला रहा था। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के धमनी निवादा गांव के सामने रविवार की सुबह रोडवेज बस कानपुर से कन्नौज की ओर जा रही थी। बस की सामने से आ रही वैन से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि वैन के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में वैन सवार रामकली, मायादेवी और चालक रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़ पड़े और जीटी रोड पर वाहनों की रफ्तार थम गई। लोगों की सूचना पर आई पुलिस ने वैन से घायलों पूरन लाल और रामप्रकाश को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया, जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर जीटी रोड पर जाम खुलवाकर वाहनों काे निकालना शुरू किया है। हादसे में मरने वालों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।