घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरपयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) घरेलू गैस सिलेंडरों के बाजारों में हो रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए जिला प्रशासन और पूर्ति विभाग के अफसरों को लखनऊ से जगाया गया है। राशन के चावल और गेहूं में उलझे विभागीय अफसर अब सड़कों पर उतरेंगे। होटल, रेस्तरां सहित अन्य व्यावसायिक स्थानों पर छापेमारी करेंगे। वहां घरेलू गैस सिलेंडर चलते मिलने पर कार्रवाई करेंगे। जिलाधिकारी ने इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कार्य में लापरवाही पर संबंधित पर भी कार्रवाई हो सकती है।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर समीक्षा की गयी| उन्होंने निर्देश दिये कि  सभी बाजारों में होटल, रेस्तरां, वेल्डिग आदि दुकानों, वाहनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दुरुपयोग की जांच करेंगे। नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई की होगी। उन्होंने डीएसओ जीवेश कुमार मौर्य को निर्देश दिए कि वह अपने सभी पूर्ति निरीक्षकों और एआरओ को जांच टीम में शामिल करें। अभियान चलाकर दुरुपयोग करने वालों पर कार्रवाई भी करेंगे। गैस एंजेसियों के स्टाक रजिस्टरों की जांच होगी|
डीएम ने डीएसओ से कहा है कि घरेलू सिलेंडरों की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। एजेंसियों पर आमद होने वाले लोड का सत्यापन तथा स्टाक रजिस्टर के सापेक्ष वितरण रिपोर्ट देखें। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करें। बाट-माप निरीक्षक के साथ गैस एजेंसियों के हाकरों से सिलेंडरों की होम डिलीवरी कराएं। समस्त एसडीएम, क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक, खाद्य निरीक्षक आदि अधिकारी रहे|