पटाखे चलाने के विवाद में जमकर चली गोलियां, पत्थरबाजी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पटाखें चलाने के विवाद में नौबत गोली चलाने तक पंहुच गयी| जिसके बाद दबंगों नें फायरिंग की| इस दौरान पथराव भी किया गया| घटना के बाद पुलिस नें एक को हिरासत लेकर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरभगत निवासी सुमित गुप्ता नें बताया कि बीते दिन वह कन्नौज गये हुए थे| बीती रात उनका पुत्र शुभ गुप्ता पटाखे चला रहा था| तभी पडोस के दबंग नन्हे यादव नें पटाखे चलाने पर आपत्ति की| उसी दौरान नन्हे के पुत्र बॉबी यादव नें गाली-गलौज कर दिया| जिस पर फोन पर जब सुमित नें नन्हे से वार्ता कि तो फोन पर भी देख लेनें की धमकी दी गयी| सुमित का आरोप है कि मंगलवार बाद दोपहर दबंगों नें लाइसेंसी बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर पथराव किया| जिससे वह दहशत में आ गये|  पकड़े गये आरोपी नन्हे ने बताया फायरिंग सुनीत की तरफ से की गयी| हम लोगों नें पथराव बचाव में किया|  फायरिंग की सूचना पर तिकोना चौकी इंचार्ज दीपक त्रिवेदी आदि फोर्स के साथ मौके पर आ गये| पुलिस नें एक आरोपी को हिरासत ले लिया है| सुमित ने आरोपियों पर उसेऔर उसकी पुत्री के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है|
सुमित की तहरीर पर पुलिस नें आरोपी नन्हे यादव, बॉबी पुत्र नन्हे, कल्लू पुत्र कैलाश यादव, राजा पुत्र बौखल यादव, रामबाबू, गुड्डू यादव निवासी हरभगत मोहल्ला के खिलाफ 147, 148, 149, 504, 323, 452, 427, 506, 307, 286, 336 व 7 क्रिमिनल ला एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|