फर्रुखाबाद:(मोहम्दाबाद/राजेपुर प्रतिनिधि) धनतेरस व भैया दूज के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में लोगों से त्योहार को शांति पूवर्क मनाने की अपील की। लेकिन मोहम्मदाबाद में पीस कमेटी की बैठक में केबल चार लोग ही नजर आये|
रविवार को कोतवाली मोहम्मदाबाद परिसर में सीओ सोहराब आलम ने पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की| जिसमे उन्होंने कहा कि लोगों से कहा कि आगामी त्योहार को सभी लोगों आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान दें। अगर कोई भी व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है तो सबसे पहले इसकी जानकारी पुलिस को दें। ऐसे लोगों पर पुलिस शक्ति से कार्रवाई करेगी। लेकिन बैठक में केबल चार जन ही नजर आये| सीओ नें बताया कि कुर्सियां सभी भरी हुई थी अधिकतर लोग चले गये थे| प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, मोहम्मदाबाद कोतवाली के प्रभारी राकेश कुमार अन्य लोग मौजूद रहे मोहम्मदाबाद के , व्यापारी नेता ओमकार, मुन्ना खां आदि रहे|
राजेपुर में थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार नें पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया| उन्होंने कहा कि हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग आगामी त्योहार पर आपस में मिल जुलकर मनाएं जिससे की किसी धर्म के व्यक्ति को परेशानी न हो। त्योहार पर एक दूसरे की मदद करें जिससे की सभी का त्योहार अच्छे मन सके। त्योहार पर अगर कोई भी अराजकतत्व गलत हरकत करता है तो पुलिस को सूचना दें। ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।