कंपिल बबाल में थानाध्यक्ष सहित तीन निलंबित, हत्या का मुकदमा दर्ज

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम समोदीनपुर के कोटेदार के कोटेदार राधेश्याम की मौत के मामले में थानाध्यक्ष ललितेश नारायण त्रिपाठी व उनके दो हमराह सिपाहीयों को निलंबित कर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है|
सुबह आठ बजे से कंपिल थाने के सामने पुलिस और आक्रोशित भीड़ के बीच हुई तीखी झड़प के बाद भीड़ ने पुलिस की पिटाई से आक्रोशित होकर पथराव किया था उसके बाद दो बाइके भी जलाई गयी| हालत बेकाबू देख पुलिस ने फायरिंग भी की| दोपहर तक चले विवाद के बाद आखिर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एसपी दयानंद मिश्रा, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य व् अमर सिंह खटिक थाने पंहुचे| पीड़ित के भाई राजेन्द्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी व उनके दो हमराह सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|

वही एसपी दयानंद मिश्रा ने बताया कि थानाध्यक्ष व उनके हमराह सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है| शव का पोस्टमार्टम एसडीएम, एसीएमओ व डाक्टरों के पैनल से कराया जायेगा| पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही होगी|