फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शासन के निर्देश पर दो से चार नवंबर के बीच गंगा उत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें अधिकारीयों के साथ सामूहिक रूप से पांचाल घाट पर गंगा किनारे स्वच्छता की अलख जगाने के लिए झाडू लेकर मैदान में उतर गए। संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाया और स्वच्छता का संदेश देते हुए उन्हें प्रेरित किया। स्वच्छ और सुंदर गंगा घाट बनाने में सहयोग की अपील की।
मंगलवार को डीएम पांचाल घाट पंहुचे| उन्होंने सोताबहादुर की तरफ घाट पर अधिकारियों के साथ झाड़ू लगायी| गंगा नदी के किनारे रह रहे ग्रामीणों को हिदायत दी की गंगा घाट पर गन्दगी न फैंके अन्यथा की दशा में कार्यवाही के साथ-साथ जुर्माना लगाया जाएगा| उन्होंने डीपीआरओ अमित त्यागी और प्रधान जमील अहमद से कहा कि घाट की नालियों की नियमित सफाई करायी जाये|
शमशान घाट पर बाल-कपड़ा विसर्जन कुंड बनाने के निर्देश
जिलाधिकारी नें निर्देश दिये कि शमशान घाट पर बाल-कपड़ा के लिए बिसर्जन कुंड बनाने के निर्देश दिये| जिससे शमशान घाट पर गंदगी ना हो|
मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेंद्र पैंसिया, अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी दुर्गा दत्त शुक्ला, सीएमओ डॉ० वन्दना सिंह आदि रहे|