फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते एक सप्ताह पूर्व शिक्षक नेता सहित चार को लगभग डेढ़ करोड़ रूपये का भवन निर्माण में गबन करने में बसूली नोटिस जारी किये गये थे| एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी विभाग इतनी बढ़ी रकम की वसूली के लिए अनभिज्ञता जाहिर कर रहा है|
दरअसल मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया के निर्देश पर बनी पांच सदस्यीय जाँच कमेटी नें अपनी रिपोर्ट सौपी| जिसमे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संयोजक व विकास खंड मोहम्मदाबाद के प्राथमिक विद्यालय बीघामऊ के प्रधानाध्यापक के खिलाफ 40.98 लाख, विकास खंड बढ़पुर के प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर अवनीश त्रिपाठी पर 88.28774 लाख, विकास खंड बढ़पुर के ग्राम गुचिलियाई के प्रधानाचार्य प्रभात कुमार पर 7.44 लाख, प्राथमिक विद्यालय उनासी के प्रधानाचार्य अशेष कुमार पर जाँच कमेटी ने 11.16 लाख रूपये का भवन निर्माण में गबन निकाला है| बीते 17 अक्टूबर को बीएसए नें चारों प्रधानाचार्यों को वसूली नोटिस भेजा था| लेकिन नोटिस के बाद विभाग कुंभकर्णी नींद में चला गया| एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी नोटिस में क्या गया यह विभाग के शीर्ष अफसर को पता नही| और वह तक जब रकम डेढ़ करोड़ की हो|
क्या कहते है जिम्मेदार
बीएसए लाल जी यादव नें जेएनआई को बताया कि बताया कि बसूली नोटिस में एक सप्ताह का समय दिया गया था| बीच में अवकाश भी पढ़ गये थे| अब फाइल मंगाकर देखा जायेगा की गबन की गयी रकम जमा हुई या नही| इसके बाद आगे की विभागीय कार्यवाही की जायेगी|